नयी शिक्षा नीति छात्रों को स्वावलंबी बनाने में सहायक-राजनाथ सिंह

New education policy implementation

स्व-वित पोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन का आठवां वार्षिक अधिवेशन संपन्न-

- विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन के ऑठवे वार्षिक अधिवेशन में वरिाष्ठ प्रबन्धक हुये सम्मानित-

-रक्षा मंत्री ने किया स्व-वित पोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन के आठवें अधिवेशन का शुभारम्भ-

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

      लखनऊ. निजी विद्यालयों के समूह स्व वित्त पोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन ने अपना आठवां वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया। राजधानी के अटल बिहारी साइन्टिफिक कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित अधिवेशन के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने दीप प्रज्जवलन से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमत्री, ब्रजेश पाठक, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, फिक्की के अध्यक्ष नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी अवनीश सिंह, उमेश द्विवेदी,, पवन सिंह व रामचन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने की। उन्होनें अपने सम्बोधन में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्यालयों के संचालन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया साथ ही संगठन द्वारा विद्यालयों के हितों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

New education policy

      इस अवसर पर अतिथियों ने संगठन की स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विगत पैतीस से चालीस वर्षों तक सराहनीय कार्य करने वाले प्रबन्धका,ें जिसमें सेंट जोसेफ गु्रप ऑफ इन्स्टीट्शन्स की संस्थापक पुष्पललता अग्रवाल, भारत एकाडमी की संस्थापक सरवन सक्सेना, गिरधारी सिंह इण्टर कालेज के अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा, नरदेश्वर गु्रप ऑफ कालेजेस के संस्थापक पोफेसर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित संगठन के बीस पदाधिकारियों को को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

      नयी शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुये राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे छात्रों में रटने की प्रवृत्ति से छुटकारा मिलेगा। ये छात्रों के हुनर को पहचान कर उनको स्वावलंबी बनाने में सहायक होगी। साथ ही विद्यालयों के संचालन में आ रही कठिनाइयों के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। अधिवेशन के मंच का संचालन राहुल सेन सक्सेना ने किया।

Share this story