नई फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री पालिसी 2023, स्वागत योग्य कदम: सुनील यादव

 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सुनील यादव  
पूर्व चेयरमैन स्टेट फार्मेसी काउंसिल
अध्यक्ष 


फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फार्मा विकास की अपार संभावनाएं हैं, फार्मा मानव संसाधन भरपूर है । 1.50 लाख से अधिक योग्य फार्मा तकनीकी शिक्षाधारक उपलब्ध हैं, निश्चित ही फार्मा हब के बनने से प्रदेश का विकास होगा, जनता को सस्ती, उच्च गुणवत्ता की औषधियां और औषधीय सामग्री उपलब्ध होगी । रोजगार का सृजन होगा । 


डॉ जी एन सिंह , सलाहकार  मुख्यमंत्री  लगातार फार्मा हब , फार्मा पार्क विकसित करने में लगे हैं . फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री पॉलिसी में होने जा रहा संशोधन समय की मांग है । 
फार्मेसिस्ट फेडरेशन लगातार इसकी मांग करता रहा है, कई बार विस्तृत प्रस्ताव और सुझाव भी सरकार को भेजा गया है, सस्ती भूमि, व्याज पर सब्सिडी आदि सुविधाएं मिलने से फार्मा  इंडस्ट्री का जाल बनेगा । 


पूरे फार्मेसी परिवार की तरफ से इस निर्णय का स्वागत करते हुए  मुख्यमंत्री और डॉ जी एन सिंह का आभार व्यक्त किया है।

Share this story