निर्मल स्कूल मार्ट देगा 125 बच्चों को स्कूल ड्रेस किट 
(“विदिया वीचारी ता पर उपकारी”)..गुरबाणी 

Nirmal school mart
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गुरू साहिब की कृपा से केन्द्री सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग की और से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा हेतू  चलाये जा रहे दशमेश पब्लिक स्कूल ने जुलाई 2023 को सेवा के 16 वर्ष पूरे किये । 

Nirmal school
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये अध्यक्ष निर्मल सिंह ने पूर्व अध्यक्ष स्व० स. जोगेन्द्र सिंह जी ,स्व० स. गुरमुख सिंह आनन्द ,स्व० स. बलविन्दर सिंह सियान, स्व० स. जसपाल सिंह के प्रयासों से बने इस स्कूल में ,स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक व शहर  के सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन 16 वर्षों में बिना किसी भी जाति के भेदभाव से समाज के सभी वर्गों को बहुत अच्छी और सस्ती शिक्षा उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है । लगभग 400 बच्चो वाले इस स्कूल में प्रत्येक वर्ष लगभग 200 या उससे अधिक बच्चो को मुफ़्त या कम फ़ीस पर पडाया जा रहा है । संगत के सहयोग से चलने वाले इस स्कूल के स्थापना दिवस पर साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का शुकराना  बच्चो ने कीर्तन,अरदास, हुक्मनामा व अन्य सेवाये  स्वंयम करके किया ।      

Nirmal school
प्रिंसिपल सर्वजीत कौर ने बच्चो को शिक्षा के लिये गोद लेने वाले सभी महानुभावों का धन्यवाद करते हुये और लोगो से भी इस पुनीत कार्य को करने का आह्वान किया । मीडिया  प्रभारी ने बताया कि निर्मल स्कूल मार्ट के डायरेक्टर स. तरनजीत सिंह द्वारा स्कूल के “नर्सरी व के जी”  के सभी लगभग 125 बच्चों को प्रतिष्ठान की और से 1 सेट नयी ड्रेस का निःशुल्क वितरिण की जायेगी ।                           इस अवसर पर स. उजागर सिंह , 
. सर्वजीत कौर , टीचर्स , स्कूल स्टाफ़ के साथ ही गुरुद्वारा साहिब के स्टाफ़ को भी सेवाओ के लिये सम्मानित किया गया ।
    कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह राजू स. रतपाल सिंह गोल्डी, त्रिलोक सिंह टुटेजा , सुरजीत सिंह राजपाल , मनमोहन सिंह मोहना , परमजीत सिंह बाबी व इन्दरपाल सिंह सोनू 
ने मुख्य रूप से शिरकत की।

Share this story