नर्सिंग हमारे समाज की राखी है जो अपनी ज़िन्दगी को दूसरों की सेवा में अर्पित करते हैं

Nursing
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बाबू युगराज सिंह कॉलेज ऑफ़ मेडिकल एंड साइंसेज बाघामऊ गोमती नगर सेक्टर- 6 लखनऊ में 6 अक्टूबर को नर्सिंग छात्र/छात्राओं का हुआ शपथ ग्रहण समारोह 
कार्यक्रम का शुभारम्भ उप चेयरमैन योगेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अभय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन  अभय प्रताप सिंह  जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर ने छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा “ नर्सिंग हमारे समाज की राखी है जो अपनी ज़िन्दगी को दूसरों की सेवा में अर्पित करते हैं | ”
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  रणविजय सिंह ,एम0 एल0 सी0 गोंडा उत्तर प्रदेश ने छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन एवम आशीर्वाद प्रदान किया, इन्होने नर्सिंग छात्र/छात्राओं के बारे में उदाहरण स्वरुप कहा “ यह  नर्स की कला जिसे स्वास्थ्य देखभाल की राष्ट्रीय जिम्मेदारी कहा जाता है |”
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो0 डॉ0 जसमी मनु प्रधानाचार्य रामा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, रामा यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रो0 डॉ0 सुवीश यू0 एस0 उप प्राचार्य, सुमी आर0 एसोसिएट प्रोफेसर, रीजेंसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कानपुर,  स्वेता मसीह असिस्टेंट प्रोफेसर, बाबू युगराज सिंह कॉलेज ऑफ़ मेडिकल एंड साइंसेस के द्वारा बी0 एस0 सी0 नर्सिंग एवम ए0 एन0 एम0के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गयी |
मिस आँचल सिंह, ट्यूटरबाबू युगराज सिंह कॉलेज ऑफ़ मेडिकल एंड साइंसेज के द्वारा नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं कोलैंप लाइटिंग एवम शपथ समारोह का महत्त्व बताया गया |
कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त आनंद मिश्रा द्वितीय स्थान प्राप्त, श्रद्धा मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त विष्णु देव वर्मा को उपचेयरमैन  योगेश सिंह, विभागाध्यक्ष  नेहा देवल , प्रसाशनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह  के द्वारा छात्र/छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया |
“ उत्साह 2.O” कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सीनियर छात्र/छात्राओं के द्वारा जूनियर  छात्र/छात्राओं का धूम धाम एवम रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा स्वागत किया गया है कार्यक्रम मेंतरह-तरह के प्रस्तुति की गयी जिसमे छात्र/छात्राओं ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम कार्यक्रम को और भी सुसज्जित बनाया।
इस कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशेर रचित, मिस फ्रेशेर वंशिका, गर्ल विथ पर्ल अर्पिता आर्या, गायस विथ टाई रामेश्वर का चयन किया गया एवम इनको पुरुस्कार प्रदान किया गया |
उत्साह 2.O कार्यक्रम का संचालन विमलेश तिवारी एवम आँचल शुक्ला के द्वारा किया गया |
बी0 वाई0एस0 हॉस्पिटल के डायरेक्टर  विजय प्रताप पाल ( रिंकू पाल ) के तरफ से सभी छात्र/छात्राओं को इस ख़ास दिन की बधाई एवं आशीर्वाद दिया गया।
अभय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनके द्वारा सभी छात्र/छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गयी |

Share this story