मंडलीय कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Mandaliy karyalay me rajbhasha ka prachar

 *संत कवि तुलसीदास जी की जयंती भी मनाई गई* 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।  उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल की अध्यक्षता में हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया | राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी के प्रयोग के प्रति जागरूक करते हुए सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देने हेतु इस प्रकार की बैठक का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है I

इस अवसर पर संत कवि तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर उत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। डॉक्टर मनीष थपल्याल, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे ने संत कवि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय ने महाकवि तुलसीदास जी की कृतित्व पर चर्चा करते हुए मानस की कई पंक्तियों को सुना कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। 


रेलवे में हिंदी भाषा की उपयोगिता, आवश्यकता एवं अनिवार्यता का उल्लेख करते हुए इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा के प्रचार- प्रसार की दिशा में भावी योजनाओं को अमल में लाने की प्रक्रियाओं पर पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने के निर्देश पारित किये तथा राजभाषा विभाग की भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए I

मंडल रेल प्रबंधक ने इस बैठक में राजभाषा के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए  बताया कि सभी रेलकर्मी से अपनी रेलसेवा के दौरान एवं अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने की अपेक्षा की I इस बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक, अश्विनी श्रीवास्तव,मंडल के सभी विभागों के शाखाध्यक्ष ,अन्य अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story