वृद्धजन तो समाज की असली दौलत होते हैं:अजय पांडे संयुक्त सचिव
शाहजहांपुर।भारत की भूमि में महल से कुटिया की ओर जाने पर पूजा होती है।जबकि दूसरे देशों में अब्राहम लिंकन को देश तब जाना जब राष्ट्रपति बने। जबकि भारत में राम की पूजा जब वे चौदह वर्ष जंगल गए तब हुई। समाज में तो जामवंत की जरूरत रहेगी। उक्त विचार विनोबा सेवा आश्रम में फादर्स डे पर आयोजित वृद्धजन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश शासन के संयुक्त सचिव अजय कुमार पांडे ने व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबकी प्रसन्नता देखकर उत्साह आना स्वाभाविक है।
यहां जो भी ब्रद्धजन हैं वे सब हमारे लिए पूज्य हैं।आज आवध्यकता इस बात की है कि समाज में माताओं पिताओं का सम्मान का वातावरण बनना चाहिए। विनोबा सेवा आश्रम जैसी संस्थाएं इसकी सूत्रधार बनें। आप सबमें जो प्रेमभाव दिखाई दिया वह भी काबिले तारीफ है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री विजय यादव अनुभाग अधिकारी सिंचाई विभाग ने कहा कि यहां आकर आज हमने आप सबके दर्शन से जो पुण्य कमाया है। बुजुर्गों की सेवा से दुआ मिलती है। यह सेवा का दायित्व जिस संस्था को मिला है।वह पुण्य की भागीदार है ।
नागपुर महाराष्ट्र लॉ कालेज की सुश्री आयुषी ने कहा कि हमारे लिए विनोबा सेवा आश्रम जैसा यह स्थान प्रेरणा का स्थान है। हमारे जीवन में यह दिन बहुत ही गौरव का दिन है कि हमने यहां आकर गौशाला, स्वालंबन चाईल्डलाइन और परिवार परामर्श केंद्र की सेवाओं को देखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश भैया ने करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मदद से प्रदेश के हर जिले में वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं।जिनमें जो भी सेवा होती है वह भी एक पुण्य ही है। यहां का हर बुजुर्ग किसी न किसी का पिता है। उन सबको आज का दिन शुभ हो । गांव में पिता पुत्र पुत्री के रिश्तों का बहुत महत्व है। पिता की भूमिका परिवार में काफी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर ब्रम्हदेव प्रबंधक वृद्धजन आश्रम , सीना शर्मा सलाहकार आश्रम , मृदुल लता और रीना बहन चाइल्ड लाइन के पी सिंह परिवार परामर्श केंद्र , प्रबंधक श्री मुदित कुमार , पूर्व शिक्षक दिनेश चंद्र सक्सेना , भीखम लाल ओमप्रकाश वर्मा पप्पू भाई सरही और शशी बहन ने विचार व्यक्त किए।सभी का धन्यवाद सचिव मोहितकुमार ने किया।,सभी का स्वागत रामकिशोर ने किया। कार्यक्रम से पहले व्रद्ध राम चंद्र ने भजन सुनाया।