प्रथम दिवस हेल्पलाईन नम्बर पर आया हुआ पहला कॉल जे डी माध्यमिक द्वारा ही रिसीव किया गया
Aug 28, 2023, 15:21 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जे डी माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन व मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ.दिनेश कुमार के निर्देशन में हेलो इंसपायर हेल्पलाईन के प्रथम दिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जारी है,प्रथम दिवस हेल्पलाईन नम्बर पर आया हुआ पहला कॉल जे डी माध्यमिक द्वारा ही रिसीव किया गया जिसमें शिक्षक द्वारा अपने स्कूल की यूजर नेम पासवर्ड खो जाने की समस्या बताई जिसको डॉ दिनेश कुमार द्वारा समाधान बताया गया
,हेल्पलाईन में लगातार प्रदेश के करीब 20 जनपदों हरदोई,खीरी,इटावा लखनऊ उन्नाव गोंडा प्रयागराज उन्नाव सीतापुर पीलीभीत बरेली गोरखपुर बस्ती सिद्धार्थनगर बलरामपुर से लगातार कॉल आ रहे हैं। ज्यादातर कॉल यूजर नेम पासवर्ड खो जाने की समस्याओं को बताया जा रहा है जिसको एक- एक कर निदान बताया जा रहा है।