एक जनवरी को ”नववर्ष” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा: डॉक्टर सोनिया नित्यानंद

Dr Nityanand Swami Dr Ram Manohar Lohia Hospital Lucknow
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने बताया कि विगत कई वर्षों  से संस्थान का रक्तकोष ”नववर्ष” का स्वागत संस्थान के अधिकारी, फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिलकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी, एम0बी0बी0एस0 छात्र/छात्राओं एवं अन्य के द्वारा रक्तदान करके मनाया जाता रहा है, इस वर्ष भी दिनाँक 01.01.2024 को  ‘‘नववर्ष" का स्वागत पूर्व वर्षों की भाँति किया जायेगा एवं थैलेसीमिया डे केयर सेन्टर में भी नववर्ष का स्वागत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद द्वारा प्रातः 10 बजे रक्त कोष,  हॉस्पिटल ब्लॉक में किया जाएगा l
     इसी क्रम में पूर्व वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 01.01.2024 को ”नववर्ष” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में बिना किसी प्रतिस्थानी  के उक्त तिथि को ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा।

Share this story