एस0के0डी हास्पिटल की चौदहवीं वर्षगांठ के अवसर पर चिकित्सकीय निदेशक डॉ0 आशीष द्वारा वृन्दावन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त नये सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अगले वर्ष शुभारंभ करने की घोषणा 

SKD Academy me nishulk shivir

विभिन्न क्षेत्रों में कई निःशुल्क शिविर लगाकर चिकित्सा सेवायें भी प्रदान कीं 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस.के.डी. हॉस्पिटल ने अपनी 14वीं वर्षगांठ पूरे होने पर वृन्दावन क्षेत्र में आगामी वर्ष में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सुपर स्पेश्लििटी हॉस्पिटल के शुभारंभ की घोषणा की। विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके वर्षगाँठ को सेलिब्रेट किया। एस.के.डी. ग्रुप ने 14 वर्ष पूर्व 22 अगस्त को चिकित्सा के क्षेत्र में शुरूआत की। चौदह वर्ष की समयावधि में एस.के.डी. हॉस्पिटल ने लखनऊ व अन्य क्षेत्रों में कई जटिल ऑपरेशन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के क्षेत्र में अपना परचम लहराया।

SKD academy

एस.के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सीय निदेशक डॉ0 आशीष सिंह ने बताया गत वर्षों की भाँति हमने हॉस्पिटल की वर्षगाँठ के पूर्व शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये व निःशुल्क चिकित्सा सेवायें प्रदान की। इस कार्य में एसकेडी हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक विशेषज्ञों ने बढ़चढ़ कर सेवा करने का प्रयास किया व इन सभी शिविरों को सफल बनाने का प्रयास किया। जिसका उद्देश्य था कि स्थानीय निवासियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

संस्थापक एस के डी सिंह, संस्थापक निदेशक  मनीष सिंह व चिकित्सीय निदेशक डॉ0 आशीष सिंह (M. S. Ortho) के कुशल निर्देशन में एस. के. डी. हास्पिटल ने अपने चौदह वर्ष के सफर में भारत के सभी महात्वपूर्ण सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से एमपैनलमेन्ट किया है जैसे आयुष्मान योजना, एयरपोर्ट, रेलवे, यू.पी.पी.सी.एल, बी.एस.एन.एल, सी.जी.एच.एस, ए.ए.आई, एफ.सी.आई., मेडीकेर टी.पी.ए. सर्विसेज प्रा. लि., आदि।

इस वर्ष 22 अगस्त 2023 को एस0 के0 डी0 हास्पिटल में चौदह वर्ष के पूरे होने के अवसर पर पूजा एवं हवन का आयोजन भी किया गया। चिकित्सीय निदेशक डॉ0 आशीष सिंह के अनुसार पिछले चौदह वर्षों के दौरान यहाँ चिकित्सकों की टीम ने जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जरी से सम्बन्धित कई जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक किये। साथ ही यहाँ पर गतवर्ष ऑक्सीजन प्लान्ट भी स्थापित किया गया जो सेल्फ जेनरेटेड है।

एस के डी हास्पिटल मल्टीस्पेशियलटी हास्पिटल हैं जोकि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कॉस्ट एफेक्टिव भी है जिसके परिणामस्वरूप आज यह इलाज के लिए लोगों की प्राथमिकता है। हमारे हास्पिटल लगभग 50000 से भी अधिक सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए गये है। एस0के0डी हास्पिटल को NABH (नेषनल एक्रेडियषन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) प्री एंट्री लेवल में मान्यता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ विश्वास, जवाबदेही एवं सुरक्षा के साथ हमारे रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल में और अधिक सुधार होगा।

एस.के.डी हॉस्पिटल ने डॉ आशीष सिंह के नेतृत्व में विशिष्ठ डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर आई.वी.पी., पेसमेकर, एन.आई.सी.यू., ज्वाइण्ट रिप्लेसमेंण्ट, ऑर्थोस्कोपी, कार्डियोलॉजी, चेस्ट एण्ड टी.बी, ऑब्सटेरिक्स एण्ड गाइनकोलॉजी, जेनरल मेडिसिन एण्ड सर्जरी, पैडियेट्रिक एण्ड वर्ल्ड क्लास एन.आई.सी.यू., मॉडूलर वेण्टीलेटर एण्ड कैथ लैब, एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी, डायलेसिस जैसी प्रमुख सुविधायें प्रदान कर अपनी अलग पहचान बनाई है।

ग्रुप के संस्थापक निदेशक  मनीष सिंह  ने वहाँ उपस्थित एस.के.डी. हास्पिटल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं व कहा कि, ‘‘यह हमारी पूरी चिकित्सकों व हॉस्पिटल स्टॉफ की मेहनत का नतीजा है कि हॉस्पिटल ने इतने कम समय में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है।

चिकित्सीय निदेशक डा0 आशीष सिंह को भी विभिन्न संस्थानों द्वारा उनके चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये प्रयासों के लिए सराहा गया व सम्मानित किया गया है साथ ही  मनीष सिंह  ने अत्यन्त हर्षपूर्वक डॉ आशीष सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सिकों की सराहना करते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा दायित्व है। ‘‘शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र ऐसे हैं, जिसके द्वारा हम समाज की सफलतम रचना में सहयोग कर सकते हैं व जिसमें जनहित में कार्य करने की संभावनायें अपार हैं अतः हमारी सदैव कोशिश रहेगी की जनता का एस के डी गु्रप पर जो विश्वास कायम है हम उसे भविष्य में भी कायम रखें व उनका सहयोग प्राप्त करते रहें।’’

एसकेडी हॉस्पिटल की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती तृप्ती सिंह को भी हॉस्पिटल की अच्छी सुविधा निरंतर प्रदान करने के लिए व प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं दीं।

‘‘अंत में स्वस्थ मनुष्य द्वारा ही स्वस्थ देश का निर्माण संभव है’’ का संदेश दिया।

Share this story