बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारी नेता राजधानी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में जुटेंगे

Vyapari sammelan

 उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 

"व्यापारी सम्मेलन" में प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारी नेता अपनी समस्याओं की आवाज उठाएंगे 

परंपरागत व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं  बढ़ाने तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का रोड मैप बनाने की सम्मेलन में होगी चर्चा

जीएसटी, ई-कॉमर्स नीति ,मिक्स लैंड यूज पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी, व्यापारी नीति आयोग, ई-कॉमर्स एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, व्यापारियों को एमएसएमई के लाभ दिए जाने,बाजारों में अस्थाई  अतिक्रमण, भू उपयोग परिवर्तन,वाटर टैक्स, हाउस टैक्स  का मुद्दा सम्मेलन में उठेगा

प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना होंगे ,व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि

संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे,
वित्त मंत्री के सामने रखेंगे प्रदेश के व्यापारियों के समस्याएं ,मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपेंगे ज्ञापन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अगस्त, बृहस्पतिवार को राजधानी के निराला नगर स्थित रेग्नेंट होटल में "व्यापारी सम्मेलन" का आयोजन किया गया है उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  संजय गुप्ता ने बताया  "व्यापारी सम्मेलन" में सीतापुर, बाराबंकी, कानपुर, प्रयाग राज, इटावा ,हरदोई,वाराणसी, सोनभद्र ,शाहजहांपुर ,बस्ती सहित प्रदेश  के विभिन्न जिलों के व्यापारी नेता शामिल होंगे तथा प्रदेश के परंपरागत व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर किए जाने में व्यापारियों की भूमिका का रोड मैप बनाया जाएगा तथा जीएसटी, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेल ट्रेड पर दुष्प्रभाव, ई-कॉमर्स पॉलिसी,रिटेल ट्रेड पॉलिसी, ई-कॉमर्स एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, व्यापारी नीति आयोग ,भू उपयोग परिवर्तन की नीति ,मिक्स लैंड यूज़  पॉलिसी, वॉटर टैक्स, सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।


संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया "व्यापारी सम्मेलन" में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे उनके समक्ष प्रदेश के व्यापारी नेता प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को रखेंगे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपेंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संबोधित किया जाएगा।


 नगर अध्यक्ष हरजिण्दर  सिंह एवं ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने बताया इस अवसर पर "सम्मान समारोह" भी आयोजित किया जाएगा जिसमें संगठन के दिवंगत पदाधिकारियों को मरणोपरांत "व्यापारी रत्न सम्मान"  से सम्मानित किया जाएगा तथा नगर निगम चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुए संगठन के तीन पदाधिकारियो को भी "व्यापारी रत्न सम्मान "से सम्मानित किया जाएगा।
तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारी हिस्सा लेंगे।

Share this story