पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑपरेशन कन्विक्शन (Operation Conviction ) के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा

UPDGP
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। विजय कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा आज दिनांक 08.07.2023 को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उoप्रo के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑपरेशन कन्विक्शन (Operation Conviction ) के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था / अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात / महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0  द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत घटित जघन्य अपराधों का अतिशीघ्र अनावरण कर घटना में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्ता पूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मात न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, जनपद / कमिश्नरेट द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुये समस्त कार्यवाही को 03 श्रेणियों में विभाजित कर मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये :-
 क- शासन स्तर से चिन्हित माफियाओं से सम्बन्धित अभियोगों में चार्जफेम कराकर 30 दिवस के अन्दर ट्रायल की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। जनपद स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कृतकार्यवाही की दिन प्रतिदिन समीक्षा की जाये ।
ख- पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में फॉरेन्सिक साक्ष्य संग्रहण एफएसएल से रिपोर्ट आदि कार्यवाही यथाशीघ्र कराते हुये आरोप पत्र प्रेषित किये जाने के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर चार्जफ्रेम कराकर 30 दिवस के अन्दर ट्रायल की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
ग-संवेदनशील अपराधों में जनपद / कमिश्नरेट स्तर पर चिन्हित 20-20 केस में समयबद्ध गुणवतापूर्ण विवेचना सम्पादित कराकर आरोप पत्र मा० न्यायालय में प्रेषित किया जाय। आरोप पत्र प्रेषित किये जाने के पश्चात चार्जप्रेम कराकर 30 दिवस के अन्दर ट्रायल की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
मुख्यालय स्तर पर प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में विकसित मॉनिटरिंग वेबपोर्टल पर प्रत्येक जनपद द्वारा प्रतिदिन इन्ट्री की जाय। इस हेतु मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कृत कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण / समीक्षा की जाये।
जनपद स्तर पर जनपदीय अधिकारियों द्वारा दिन प्रतिदिन की कार्यवाही की
समीक्षा कर मा० न्यायालय में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। जमानतदारों का सत्यापन की कार्यवाही करायी जाय तथा आवश्यकतानुसार
जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जनपदीय पैरवी सेल को और अधिक मजबूत किया जाये । विगत दिनों में विभिन्न जनपदों द्वारा महत्वपूर्ण अपराधों का अनावरण किया गया उन प्रकरणों में एक माह में गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध विवेचना कर अभियुक्तों को सजा दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

Share this story