Powered by myUpchar
मोदी के शासन में जनता को मिला सर्वाधिक योजनाओं का लाभ : राजा भैया
People got maximum benefits of schemes under Modi's rule: Raja Bhaiya
Mon, 11 Mar 2024

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के गोण्डा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कीर्ति बर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने झंझरी मण्डल के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर हरबंश में अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मजदूर असहाय को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए भ्रष्टाचार व शोषण मुक्त शासन दिया। किसान मजदूर व महिलाओं के विकास में इतनी योजनाएं चलाई कि उन्हें गिनाना मुश्किल है। उन्होंने जनता से रुबरु होकर समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जनसभा के आयोजक गाम प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव ने सांसद का माल्यार्पण से स्वागत करते हुए शहर से जुड़े इस ग्राम सभा में जल निकासी की समस्या के निराकरण के लिए नाले का निर्माण कराने एवं गरीब बस्तियों में विद्युत पोल लगवाने, स्वच्छ जल के लिए पानी की टंकी व नाली निर्माण कराने में सहयोग का अनुरोध किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध लोगों का सांसद श्री सिंह ने माल्यार्पण व पट्टाभिषेक कर सम्मानित किया।