कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा  में बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता का शिविर आयोजन 

Jainus initiative
 जैनस एनिशियटिव्य के संस्थापक एवं वरिष्ठ  हृदय रोग विशेषज्ञ  डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा  में बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता का शिविर आयोजन कर नि:शुल्क 275 बच्चो को हाइजीन किट वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा एवं श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ आदित्य वर्मा उपस्थित रहे जैनस एनिशियटिव्य के संस्थापक डॉ पंकज श्रीवास्तव ने कहा नगर के समस्त 27 प्राथमिक विद्यालयो में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर एवं हाइजीन किट वितरण कर स्वास्थ्य प्रति बच्चो को जागरूक करने  का कार्य किया जा रहा है इसी अंतर्गत आज कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा में डॉ पंकज ने कहा कि बच्चो को समय-समय पर हाथ धोना एव शारीरिक स्वच्छता पर अगर ध्यान दिया जाए  तो बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने डॉ पंकज के इस कार्य को सरहना करते हुए कहा कि अपने इस व्यस्त समय को निकाल कर समाज के लिए कार्य करना एक पुनीत कार्य है एवं बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ शरीर पर स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस लिए स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता पर प्रारंभिक शिक्षा दी जानी चाहिए ।अंत में नगर शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए बच्चों को जागरूक किया रेड क्रॉस सोसाइटी के मंडल अधिकारी कसीम सिद्दीकी ने भी व्यक्तिगत स्वच्छता और संचारी रोगों के रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया इसके पश्चात कसीम सिद्दीकी ने डॉ पंकज श्रीवास्तव को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया स्कूल के प्रधान ध्यापक समस तरबेज आब्दी ने  डॉ रश्मि वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र नगर पालिका के सभासद आजम अली ने नगर शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया प्रधानाध्यापक ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया रूबी बानो सिमी बानो शिक्षामित्र रईस फातिमा गुल फसा फातिमा अलीना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया। जेनस इनीशिएटिव के कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव एकांश श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा

Share this story