फॉर्मा कंपनियां एकेटीयू छात्रों के चयन में दिखा रहीं हैं रूचि

 फार्मा कंपनी एरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट, 17 तक होगा पंजीकरण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय बीफार्मा छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेकर फॉर्मेसी के क्षेत्र में काम करने वाली नामी कंपनी एरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड में अच्छी जॉब पा सकते हैं।  कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए छात्रों को 17 जुलाई तक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के कुशल निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां खासकर फार्मा से जुड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में खासी रूचि दिखा रही हैं। इस क्रम में आने वाले दिनों में कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कराने वाली हैं। जिनके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इसी तरह फार्मा की जानी मानी कंपनी एरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के जरिये छात्रों का चयन करेगी। इसमें सत्र 2022-23 बैच के बीफार्मा के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 17 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। इस दौरान छात्रों बातचीत के लहजे, अंग्रेजी पर पकड़ और प्रेजेंटेशन की क्षमता को कंपनी के विशेषज्ञ परखेंगे। इन सभी कसौटियों पर खरा उतरने वाले छात्र का चयन कंपनी में किया जाएगा। सफल छात्र को कंपनी की ओर से नौ महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित छात्र को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूमिणा वर्मा के अनुसार आने वाले दिनों में कई और बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के जरिये छात्रों का चयन करेंगी।

Share this story