अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण का चरणबद्व कार्यक्रम जारीः-डॉ0 विनीता

 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई,   बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनीता ने बताया है कि शासन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से आनलाइन नवीन विद्यालय के लिये अनुबन्ध हेतु अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण का चरणबद्व कार्यक्रम जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण मे 06 से 12 जून 2023 तक 100 से कम नामांकन वाले उ0प्रा0वि0 मे कार्यरत अनुदेशको की सूची तथा 100 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में रिक्तियों का आनलाइन प्रदर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार 07 जून से 10 जून 2023 तक 100 से कम नामांकन वाले उ0प्रा0वि0 मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशको द्वारा आनलाइन अधिकतम 05 विद्यालयों का विकल्प भरे जायेगें। 07 से 11 जून 2023 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन आवेदन मे अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण किया जायेगा।

15 जून तक अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण सूची का प्रकाशन किया जायेगा। द्वितीय चरण मे 16 से 26 जून 2023 तक 100 से अधिक नामांकन वाले उ0प्रा0वि0 मे कार्यरत अनुदेशकों की रिक्तियों का आनलाइन प्रदर्शन, 18 से 21 जून तक 100 से अधिक नामांकन वाले उ0प्रा0वि0 मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक द्वारा आनलाइन 05 विद्यालयों  का विकल्प भरा जाना, 18 से 22 जून तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों मे अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण, 25 जून सायं 06 बजे तक अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबन्ध नवीनीकरण सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

तृतीय चरण मे 26 से 28 जून तक एक ही विषय के 02 अंशकालिक अनुदेशकों द्वारा पारस्परिक सहमति के आधार पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा। 26 से 29 जून 2023 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन आवेदन  पत्रों में अंकित विवरण का सत्यापन कर अग्रसारण तथा 30 जून 2023 सायं 06 बजे तक अंशकालिक अनुदेशकों की पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन के उपरान्त सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होंने जनपद के उ0प्रा0वि0 मे कार्यरत समस्त अनुदेशकों से कहा है कि निर्धारित चरण मे बेवसाइट http//samagrashikshaup.upsdc.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन पूर्ण करें।

Share this story