Pioneer montessori school  उन्नति एवं अथर्व चतुर्वेदी ने भजन तथा डुएट सॉंग गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया

Pioneer montessori school
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज की एल्डेको शाखा में मस्ती की पाठशाला , हॉबी क्लासेज़ का समापन हुआ। बच्चों ने बास्केट बॉल , टेबल टेनिस , बैडमिंटन , योगा , पेंटिंग के साथ , डांस , गायन सीखकर बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी । डांस में बच्चों ने  ग्रुप के साथ , तथा एकल प्रस्तुति दी  
उन्नति एवं  अथर्व चतुर्वेदी ने भजन तथा डुएट सॉंग गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया ।

Pioneer Montessori school.

प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा पार्टी कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस अवसर पर रुचि सिंह 
अंकिता चौधरी , रीतिका तिवारी , अभिषेक श्रीवास्तव , डॉ नीलम निगम आदि उपस्थित रहे ।

Share this story