Pioneer montessori school उन्नति एवं अथर्व चतुर्वेदी ने भजन तथा डुएट सॉंग गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया
Jun 2, 2023, 10:59 IST

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज की एल्डेको शाखा में मस्ती की पाठशाला , हॉबी क्लासेज़ का समापन हुआ। बच्चों ने बास्केट बॉल , टेबल टेनिस , बैडमिंटन , योगा , पेंटिंग के साथ , डांस , गायन सीखकर बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी । डांस में बच्चों ने ग्रुप के साथ , तथा एकल प्रस्तुति दी
उन्नति एवं अथर्व चतुर्वेदी ने भजन तथा डुएट सॉंग गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया ।
प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा पार्टी कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस अवसर पर रुचि सिंह
अंकिता चौधरी , रीतिका तिवारी , अभिषेक श्रीवास्तव , डॉ नीलम निगम आदि उपस्थित रहे ।