पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग, हर व्यक्ति की खुशहाली का ध्यान रखा: सतीश शर्मा 

Bjp बैठक
 

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और  विश्वकर्मा जयंती के पावन उपलक्ष्य पर शिल्पकारों के लिए 13000 करोड़ की योजना का उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने भाजपा की केंद्र में 9.5 साल की सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 को हटाना, मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होना, ऋषियों की तपो स्थली नैमीशारण्य में कॉरिडोर, काशी में महाकाल कॉरिडोर, बैजनाथ धाम कॉरिडोर बनना भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है। पिछली सरकारों ने हजारों साल की वैभवशाली सनातन संस्कृति को इतिहास से मिटाने की कोशिश की थी, पर देश की जनता ने उनके इस कुत्सित कृत्य पर रोक लगाकर सनातन संस्कृति की पैरोकार भाजपा की सरकार को केंद्र और प्रदेश में मोदी और योगी के नेतृत्व में आसीन कराया।

वही कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश से लेकर देश आर्थिक और सामाजिक उन्नति की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग हर व्यक्ति की खुशहाली का ध्यान रखा। स्वच्छ भारत हो या घर घर शौचालय, करोना काल में गरीबों के भोजन की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, सेना के सशक्तिकरण से लेकर औद्योगिक उत्पादन की क्षमता को बढ़ाना। यह सब तभी संभव हो पाया जब देश की जनता ने राष्ट्रभक्त नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर विश्वास जताया। उसी विश्वास का परिणाम है केंद्र और प्रदेश में लगतार भाजपा की सरकार बनकर बिना भेदभाव सभी धर्म और समाज की सेवा कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने करते हुए मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते है वो कर के दिखाते है। आज भारत देश की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना, जी20 सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन और सभी राष्ट्रप्रमुखों को विश्व की समस्याओं के निदान पर सहमत करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हमारे भाई बहनों को सशक्त बनाने के लिए 13000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना लाए, यह हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी दृष्टि का परिणाम है। देश की अर्थव्यवस्था में हर नागरिक का योगदान होता है। ऐसे में यह योजना हमारे कौशल युक्त विश्वकर्मा समाज को बहुत बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करेगी। जो देश की प्राचीन परंपरा को सहेज के रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के इकलौते ऐसे नेता है जिनके नेतृत्व में भारत दिन प्रतिदिन इतिहास बनाती जा रही है। लोक कल्याण योजनाओं के माध्यम से जहां एक बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकाल उन्हें सम्मानजनक जीवन यापन का अवसर प्रदान किया। देश के युवा और किसान वर्ग के साथ सूक्ष्म और मध्यम वर्ग के व्यापारियों और महिलाओं के उत्थान के लिए सुगम नीतियों को लागू कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह प्रीतेश दीक्षित संजय सिंह गुड्डू विनोद राठौड़ जिला महामंत्री ओम वर्मा अनुराग मिश्रा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे जय देवी राजपूत मीना वर्मा नीतू चंद्रा मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता आईटी प्रमुख सौरभ सिंह और सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Share this story