मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीएनबी के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने की भेंट
Sep 29, 2023, 20:33 IST

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ औपचारिक रूप से मुलाकात की। प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार की भावी योजनाओं में पीएनबी हमेशा की तरह अपना सहयोग देकर राज्य की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान देता रहेगा और पंजाब नैशनल बैंक प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में प्रदेशवासियों को बेहतर बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराएंगा। साथ में अंचल प्रबंधक लखनऊ मृत्युंजय, उप अंचल प्रबंधक अनुपम शर्मा उपस्थित रहे।