स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Kavi sammelan
  12 अगस्त *मन्दिर ट्रस्ट* की शाखा विकास नगर,लखनऊ द्वारा *स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव* के अवसर पर आयोजित *कवि सम्मेलन* के आयोजन में श्री डा0 नरेन्द्र भूषण की अध्यछता में श्री कुंअर कुशमेश,रेनू द्विवेदी, माधव एवं कृष्णानंद राय की कविताओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया ।दर्शक दीर्घा में मुख्य रूप से श्री मनीष हिंदवी, ई0सुभाष, आईपीएस उमेश,डा0ज्योत्सना एव *ट्रस्ट के संस्थापक एवं मुख्य सरच्छक-बलदाऊ जी, यू0पी0 श्री0, रूबी जी,ए0के0 निगम, अध्यच्छ- दीपक कुमार श्रीवास्तव द्ववारा कवियों का सम्मान करते हुए, लखनऊ में आठ नई शाखाओ का गठन किया ।* -अमीनाबाद श्री आदर्श श्री,सर्वोदय नगर-ममता सक्सेना,जानकीपुरम(सहारा ईस्टेट)-दिनेश कुमार,ठाजकुरगंज-पंकज सक्सेना,इंदिरानगर-शशिकान्त वर्मा,त्रिवेणी नगर-शीला श्रीवास्तव,बंगला बाजार-कुसुम श्री,मणियांव-ब्रजेश श्रीवास्तव।

 ट्रस्ट के अध्यच्छ-दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रस्ट के संस्थापक एव कायस्थ धर्मगुरु दाऊ जी के निर्देशन में हम सब भगवान चित्रगुप्त के बारे में सनातनी लोगो मे प्रचार-प्रसार करते हुए, वास्तव में  *जीने की कला* का विस्तार कर रहे है ।
 झंडा गान के साथ कार्यक्रम स्थगित हुआ

यह जानकारी (अनूप कुमार श्रीवास्तव) महामंत्री ने दी ।

Share this story