पुलिस स्मृति दिवस - 2023 का पूर्वाभ्यास
लखनऊ। रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में दिनांक 21.10.2023 को आयोजित की जाने वाली 'पुलिस स्मृति दिवस परेड 2023 का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।
विजय कुमार पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया । पूर्वाभ्यास परेड की कमान्ड सन्तोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, अपराध, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा की गयी परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जी०आर०पी०, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, एटीएस, आर०आर०एफ०, एसडीआरएफ एवं एसएसएफ की टीमें सम्मिलित हुई।
पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को परेड के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों को दिनांक 21 अक्टूबर 2023 पुलिस स्मृति दिवस' की महत्ता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन लखनऊ में किया जायेगा। मुख्यमंत्री उ0प्र0 उक्त अवसर पर शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित कर उनके परिवारों को सम्मानित करेंगे।