प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैंप ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में अब 30 अगस्त तक जारी,भारी भीड़ पहुंच रही है 

Pradhanmantri swamiji yojna naka hindola gurudwara
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कैंप श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में  30 अगस्त तक बढ़ाया गया। भारी संख्या मे लोन करवाने के लिए लोग गुरुद्वारा साहिब में पहुंच रहें हैं यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि छह दिवसीय यह कैंप गरीबों, निर्धनों और असहाय व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। जिसमें ₹10000  तक बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है ताकि बेरोजगार लोग स्वरोजगार के माध्यम से सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें।
नाका हिंडोला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए कैंप नाका हिंडोला व्यापार मंडल द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिडोला में लगाया गया है जो पहले रविवार तक चलना था लेकिन लोगों के उत्साह और भारी भीड़ को देखते हुए 30 अगस्त चलेगा। इस योजना के अंतर्गत  बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन उपलब्ध होता है।
  गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लोन के लिए आने वाले आगंतुकों को व्यवस्थित करने की सेवा हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष बांसमंडी व्यापार मंडल  के साथ कर रहे हैं ताकि व्यवस्थित ढंग से कैंप चल सके और सभी लोगों को जो लोन लेने आ रहे हैं लोन मिल सके। लोन लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी गुरुद्वारा साहब पहुंच रही हैं।

Share this story