जापान भ्रमण के लिए लखनऊ मण्डल से प्रांजल और नैतिक चयनित

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल लखनऊ के प्रांजल श्रीवास्तव 
व न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली के नैतिक श्रीवास्तव को चयनित किया गया है। जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2019-20  में लखनऊ जनपद के प्रांजल श्रीवास्तव को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में सफ़लता मिली थी तथा 2020-21 में लखनऊ मण्डल के रायबरेली जनपद के नैतिक श्रीवास्तव को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में सफलता मिली थी।

प्रदेश से कुल 9 बाल वैज्ञानिकों को जापान सरकार के *सकूरा* SAKURA योजना के तहत उनके पासपोर्ट सहित समस्त कागज़ात मांगे गए हैं ,इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक व यू पी के इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर (एस0एन0ओ0) डॉ महेंद्र देव ने सफल सभी 9 बाल वैज्ञानिकों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से उनके पासपोर्ट की छायाप्रति सहित निर्धारित प्रपत्र पर सभी आवश्यक दस्तावेज दो प्रतियों में 12 जून 2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है.

साथ ही ये भी कहा गया है कि ये सभी छात्र वर्तमान में जिस भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं वहां के प्रधानाचार्य का भी एक प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएं कि अमुक छात्र छात्रा अब उनके स्कूल में अध्ययनरत है। लखनऊ मण्डल के जे डी व प्रोन्नति प्राप्त अपर शिक्षा निदेशक यू पी सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ व रायबरेली जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक से निर्देशानुसार वांक्षित प्रपत्रों को ससमय उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया है।


डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने बताया उपरोक्त सभी 9 बाल वैज्ञानिकों को आगामी नवम्बर 2023 में जापान सरकार की सकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत जापान यात्रा प्रस्तावित है। पूरे भारत वर्ष से इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना के सातवें,आठवें व नौवें राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी से इस योजना के लिए कुल 131 बाल वैज्ञानिकों को चयनित किया गया है जिनमें अपने उत्तर प्रदेश से कुल 9 बाल वैज्ञानिकों को जापान सरकार के सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत जापान की यात्रा का सुअवसर प्राप्त होने वाला है।

डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि आने वाले वर्षों में होनहार प्रांजल और नैतिक की तरह लखनऊ मण्डल से नवाचारी आइडियाज़ के साथ नए बाल वैज्ञानिकों को तैयार करने के लिए निरन्तर प्रयास जारी हैं।

Share this story