प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया 

Pradhanmantri ne booth karykartao se bat ki

 हमारा रास्ता तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण का है : नरेंद्र मोदी 

बलरामपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअल माध्यम के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के द्वारा देश भर के करीब १० लाख बूथ कार्यकताओं में  जोश भरा । जनपद बलरामपुर के २२ संगठनात्मक मंडलो के एक हजार से ऊपर बूथों पर प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को सुना गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एल ई डी स्क्रीन, प्रोजेक्ट, टीवी, मोबाइल पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथ व मंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना  जिसमें प्रधानमंत्री ने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या क्या कार्य करने चाहिए इसकी विस्तार से चर्चा की उन्होने कहा कि बूथ के कार्यकर्ताओं को जनता के लिए किये जा रहे को लोगों को बताना चाहिए और लगातार सेवा के कार्यों को करते रहना चाहिए उन्होंने संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने देश में लोगों को गरीब ही रहने दिया .

उनका सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला करना ही एक मकसद बन चुका है महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो जेल की हवा खा चुके हैं और जमानत पर है वो सब अपने आप को बचाने के लिए एक जुट हो रहे हैं लेकिन वो बचेंगे नहीं जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनका जेल जाना तय है कामन सिविल कोड को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक देश में एक समान कानून की बात कही है एक देश में दो अलग अलग कानून नहीं चल सकता है .

अपने सवांद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही विकास की गारंटी है 2024 में भाजपा की ही सरकार बनेगी । जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, अनूप चंद्र गुप्ता, रवि वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, पंकज सिंह, मनोज तिवारी, शक्ति सिंह, हेमंत जायसवाल, गोविंद सोनकर, महिपाल चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने मंडलों और बूथों पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना जिसमें मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this story