प्रो (डॉ) प्रकाश वी दीवान बने फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सलाहकार
*फार्मेसी को देश का ब्रांड बनाने का लक्ष्य*- प्रो दीवान

Dr prakash diwan
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ, नाइपर हैदराबाद के संस्थापक निदेशक, FSSSI भारत सरकार के एक्सपर्ट मेंबर, सदस्य बोर्ड ऑफ गवर्नर
एनडीटीएल भारत सरकार अब फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सलाहकार के रूप में अपनी विशिष्ट सेवा प्रदान करेंगे । उन्होंने फार्मेसी को ब्रांड बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।

Dr prakash diwan
फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, वैज्ञानिक विंग के चेयरमैन डॉ हरलोकेश ने इसे फार्मेसी संवर्ग के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक बताया और प्रो दीवान को बधाई दी है । 
प्रो दीवान इंडियन फार्माकोपोपिया के तकनीकी सलाहकार हैं, आईआईसीटी हैदराबाद के कंसल्टेंट, निदेशक ग्रेड के वैज्ञानिक सहित अनेक अत्यंत विशिष्ट पदों को सुशोभित कर चुके हैं ।
प्रो हरलोकेश ने बताया कि फार्माकोलॉजी के विशेषज्ञ के रूप में प्रो दीवान संवर्ग के युवा फार्मेसिस्ट साथियों के लिए नई दिशा और दशा तय करेंगे । 
देश में फार्मेसी शिक्षा के विकास , रोजगार में वृद्धि , तकनीकी विकास के लिए फेडरेशन सदैव तत्पर है । प्रो दीवान के साथ ही देश के अन्य विशिष्ट फार्मा विशेषज्ञ भी फेडरेशन से जुड़कर अपना विशिष्ट योगदान दे रहे हैं । 
संयोजक के के सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक,  महामंत्री अशोक कुमार,अखिल सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, जी सी दुबे, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, आर आर चौधरी, हरद्वारी लाल राज, यूथ विंग के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, धीरेंद्र, राजनाथ, अनिल दुबे, अफजल आदि पदाधिकारियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे गर्व का क्षण बताया है । 
प्रो हरलोकेश ने बताया कि साइंटिफिक कमेटी लगातार फार्मा प्रोफेशनल को अपडेट करेगी, रिफ्रेशर कोर्स, सेमिनार आदि के माध्यम से देश में फार्मेसी को उन्नयन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है ।

प्रो हरलोकेश 
चेयरमैन 
फार्मेसिस्ट फेडरेशन साइंटिफिक विंग

*Dr.Prakash V Diwan* *(Honorary Advisor, Pharmacist Federation)*
Ph.D., FRSC (London), FIPS
Member, BoG, NDTL,Govt.of India
Expert Member, FSSAI 
Former President,
Indian Pharmacological society.
Former Founder Director NIPER, Hyderabad.
Director Grade Scientist IICT, Hyderabad.
Technical Advisor, Indian Pharmacopoeia  Commission
 Govt.of India
 Consultant, IICT, Hyderabad.
Research Director,
Central Research Laboratory,
Maratha Mandal Group of Institutions ,
Belgaum, Karnataka.
Mobile:9849005903

Share this story