पंजाब नैशनल बैंक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Yoga
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 2 के प्रांगण में प्रातःकालीन योग शिविर का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर अंचल प्रमुख  मृत्युंजय, मंडल प्रमुख लखनऊ रितेश मिश्र, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 1 प्रधानाचार्य  रमेश कुमार तनेजा, स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र 2 प्रधानाचार्य अनुज वर्मा और कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न योग आसन एवं योग मुद्राओं का अभ्यास किया। योग दिवस के अवसर पर अंचल प्रमुख, लखनऊ  मृत्युंजय जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि योग, 3000 साल पुराना अभ्यास, दिमागीपन, विश्राम और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए एक सिद्ध उपकरण है जो मन और शरीर की एकता की ओर ले जाता है और हमें अपने दैनिक जीवन में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए।

Share this story