Rahu kala for today  राहु कब लाभकारी होता है?

Rahu kal
 

कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि राहु अगर कुंडली के दूसरे आठवी 10 में या 11 में खाने में है तो उसे भाव में बहुत ही अच्छा परिणाम देता है दूसरे खाने में राहु अधिक मात्रा में धान की प्राप्ति करता है वही अष्टम भाव में अगर राहु है तो बहुत ही रिसर्च में इंटरेस्ट लेने वाला बनाता है और गुप्त ज्ञान ज्योतिष पर विद्या के मामले में भी काफी इंटरेस्ट लेता है दशम भाव का राहु व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध करता है और उसकी पापुलैरिटी इतनी बढ़ती है कि दूर-दूर तक उसको लोग जानते हैं उसी जगह अगर राहु 11 में भाव में है तो धन की चाह रखने वाले जिसको धन चाहिए उनकी इच्छाओं की पूर्ति करता है।

राहु व्यक्ति के क्या करता है ?

किसी भी व्यक्ति के कुंडली में अगर राहु बहुत ही अच्छी पोजीशन में है तो वह किस्मत चमका देता है लेकिन अगर कहीं राहु खराब पोजीशन में है कुंडली में कुंडली के किसी ऐसे भाव में है जहां रहू अरेस्ट कर सकता है तो वह बहुत ही नुकसान करता है और हमेशा कुछ ना कुछ काम में आएंगे डालता रहता है इसी जगह अगर राहुल 6,8 या 12वीं खाने में है तो उसकी किस्मत हमेशा साथ देती है और अचानक से उसको बहुत बड़ा लाभ मिलता है।

लोग राहु से क्यों डरते हैं ?
राहु से डरने का सबसे बड़ा कारण यह है कि राहु एक बहुत ही नकारात्मक ग्रह है और अगर यह खराब स्थिति में है तो बहुत ही नुकसान करता है सबसे बड़ी चीज यह है कि यह आदमी को हमेशा भ्रमित रखता है कभी भी वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पता है और यह सोच भी नहीं पता कि क्या करने से उसकी सफलता मिलेगी और साथ ही राहु भड़काने का भी काम करता है और नकारात्मक छवि के कारण राहु काम में आएंगे भी लगता है और किसी भी काम में सफलता बहुत ही आसानी से नहीं मिल पाती है इसलिए लोग राहु से डरते हैं।

क्या राहु आपको अमीर बना सकता है ?
राहु के अंदर एक सबसे बड़ी जो कल होती है वह कभी भी तृप्त नहीं होता है इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति की धन कमाने की इच्छा होगी तो वह इतना धन कमाने की इच्छा रखेगा और इतना राहु अगर उसे प्रसन्न है तो उसको इतना धन देगा जिसकी कोई लिमिट नहीं होती है इसीलिए कहा जाता है कि राहु जिसका अच्छे भाव में है कुंडली में लग्न कुंडली में अगर किसी अच्छे जगह पर है तो वह इतना फल देता है जितना कोई भी ग्रह नहीं दे सकता है इसलिए अगर वह कहीं ऐसी जगह पर है अगर और आपकी इच्छा है धन कमाने की तो आपको इतना अमीर बनाएगा  जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

राहु के बुरे प्रभाव को कैसे कम करें ?
राहु के प्रभाव को अगर काम करना है अगर राहु आपके को दिल्ली में किसी ऐसी जगह पहुंचा है बैठा हुआ है कि आपको नकारात्मक यह प्रभाव दे रहा है दुष्परिणाम दे रहा है तो राहु को उसके बुरे प्रभाव से भरने बचने के लिए आपको अपने शनि को सही करना होगा क्योंकि राहु को शनि का छाया ग्रह माना जाता है इसलिए शनि को सही करने के लिए राहु को शांत करने के लिए पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना यह बहुत ही कारगर उपाय है और शनिवार के दिन काले कपड़े उड़द दिल का भी दान किया जा सकता है जिससे राहु का जो बुरा प्रभाव है कुंडली में वह कम हो सकता है।
राहु का जो एक बहुत ही सटीक उपाय बताया गया उसके बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपके यहां जो भी सफाई कर्मी है उनसे बहुत ही अच्छा बर्ताव करें और कुछ ना कुछ उन्हें खाने को जरूर दें ।


राहु काल शुरू होने पर क्या होता है ?
भोपाल को बहुत ही अशुभ माना जाता है और यह माना जाता है कि कोई भी नया काम जो है राहुकाल में नहीं शुरू करना चाहिए बहुत लोग जो है यात्रा करने से पहले या कोई भी बिजनेस शुरू करें कोई भी शुभ काम करने से पहले यह देख लेते हैं कि राहुकाल कब है और राहुकाल के समय कोई भी काम नहीं शुरू करते हैं यह मानते हैं ऐसा लोगों का मानना है कि राहुकाल में किया गया कोई भी काम सफलता लाता है लोग फेल होते हैं काम सफल नहीं होता है इसलिए इस समय लोग बचते हैं कि राहुकाल के समय कोई काम करना पड़े।

Share this story