स्कॉलर्स होम में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव*
बच्चों ने बांधा आर्मी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को रक्षा सूत्र*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में मंगलवार को रक्षाबंधन का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें मुन्ने-बच्चों द्वारा देश और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सैन्य, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों को रक्षा सूत्र (राखी) बांध कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारी कर्नल क्षितिज श्रीवास्तव, कर्नल प्रवीण गर्ग, लेफ्टिनेंट कर्नल एच. यू. खान और लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक और ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना की।
एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल और चिकित्सक डॉ. पल्लवी धवन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय की निदेशक सरिता जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या अनुपम सिंह ने अतिथियों तथा छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।