प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुमोदित कराया: नितिन अग्रवाल

Nitin agarwal
 

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत आज पारम्पारिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन  मंत्री जी एवं किसानों द्वारा किया गया।  मंत्री जी द्वारा किसान भाईयों का देश की अर्थव्यवस्था एवं खुशहाली में योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया।

Nitin agarwal

मंत्रीजी ने कहा कि  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छः वर्षों में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है, जिसमें से हरदोई के किसान भी लाभान्वित हुए है। उन्होने यह भी बताया कि  प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुमोदित कराया और देश और प्रदेश में श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया। मंत्री जी यह भी उल्लेख किया कि जनपद में 64 कृषक उत्पादक संगठन कार्य कर रहे है, जिसके माध्यम से किसान भाइयों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र, खाद, बीज, उन्नतशील तकनीकी एवं अच्छे दर पर उपज बिकी की सुविधा प्राप्त हो रही है। मंत्री जी कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियन चलाकर प्रत्येक विकास खण्ड पर दस कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) बनाये जाये।  मंत्री जी ने किसान भाईयों से अपील की कि पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत वह अपने खेत में फसल अवशेष (पराली) न जलाये और पराली को अपने नजदीकी गौशालाओं में दान कर गोबर की खाद प्राप्त करे। उक्त अवसर पर मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत तत्यौरा विकास खण्ड बावन के प्रधान मुनीर को फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाभी एवं कृषक दीप सिंह, सिवानन्द को पावर स्प्रेयर मशीन, सुरेन्द्र पाल सिंह, दिनेशचन्द्र अग्निहोत्री, मुकेश कुमार द्विवेदी, मोलेशंकर एवं जुगराज सिंह को सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र अनुज तिवारी, काशीराम रामविलास अमर सिंह एवं जगतपाल को तोरिया मिनी किट बीज एवं मेले में उपस्थित महिला कृषकों को मिलेट्स लोगो प्रिंटेंड थैला भी वितरित किये गये। उप कृषि निर्देशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल अवशेष प्रन्धन हेतु अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रों की योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। डा० अंजली साहू वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयीं। श्रीमती निधि गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की एवं गन्ना की उन्नतशील खेती के बारे में बताया गया। डा0 ए0के0 तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर ने किसान भाइयों को गी आधारित प्राकृतिक खेती में बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना विपणन निरीक्षक एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक उत्पादक संघ के धर्मेन्द सिंह, अभिषेक द्विवेदी एवं पदाधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।

Share this story