पूरे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय में ' छात्र संघ बहाल करो' के नारे लगते रहे:शिवम

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ बहाली मोर्चा के नेतृत्व में छात्रसंघ बहाली के लिए   190 दिन से चल रहे आंदोलन के क्रम में अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय में  गहमागहमी का माहौल रहा। पूरे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ छात्रों की नोकझोंक होती रही। छात्र विगत दिन से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। कल शाम भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से रात में छात्रों को धरने स्थल से उठाने का प्रयास किया परंतु छात्रों के आक्रामक रुख एवं  लगातार बढती हुई संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ा। छात्र पूरी रात बरसात के बीच लगातार धरने स्थल पर बैठे रहे। सुबह होते ही पुनः विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ़ से बात करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा परंतु छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर छात्र संतुष्ट नहीं हुए एवं आंदोलन स्थल  पर ही बैठे रहे इस बीच  पुनः पुलिस फोर्स ने जबरन छात्रों को उठाने का प्रयास हल्के बल प्रयोग के माध्यम से करना चाहा परंतु छात्रों की बढ़ती संख्या देख एक बार पुनः छात्रों को उन्हें छोड़ना  पड़ा। पूरे दिन विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाल करो के नारे लगते रहे। दोपहर के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त महाविद्यालय के छात्रों का इस आंदोलन के समर्थन में आना प्रारंभ हो गया। इस क्रम में शिया पी जी कालेज, के के सी महाविद्यालय, कालीचरण पी जी कालेज के छात्रों का भी जमावड़ा आना शुरू हो गया। इस संयुक्त प्रदर्शन में लगभग सभी छात्र संगठन के छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं l इस अवसर पर छात्रों में विन्ध्यवासिनी शुक्ल,  अमन दुबे, शिवम सिंह सम्राट, शिवा  यादव, विपुल यादव , प्रभात सिंह साकेत, प्रदीप कुमार मौर्य, अनिवेश सिंह, विराट पांडे, प्रिंस, अक्षय प्रधान सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Share this story