ऋषभ ढाका बने ग्लोबल क्लाइमेट संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक।

Rishabh dhaka
बागपत। 

पिलाना विकासखंड के पटौली गांव निवासी 23 वर्षीय युवा ऋषभ ढाका को बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल क्लाइमेट संस्था (जीसीआई) द्वारा भारत में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है जिसको लेकर उन्हें बधाइयां मिल रही है। इस पद हेतु देश से सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया और एक विस्तृत चयन प्रक्रिया के उपरांत उनका चयन हुआ।

ऋषभ ने चयन की जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल क्लाइमेट संस्था के आवेदन में उन्होंने नेहरू युवा केंद्र बागपत के साथ किए कार्यों का उल्लेख किया जिसके आधार पर विस्तृत चयन प्रक्रिया में शामिल होने के उपरांत उनका चयन हुआ। उनके चयन से स्वजनों ने हर्ष जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं ऋषभ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन अति संवेदनशील मुद्दे है जिसके लिए दुनिया भर के लोगों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए उन्होंने अपने गांव से शुरुआत की और जिले में नेहरू युवा केन्द्र सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्य किया जिसको अब अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा नया मंच दिया गया है।

राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में ऋषभ द्वारा भारत में संचालित संस्था के पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों को गति प्रदान की जाएगी। साथ ही वह विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों के निर्माण में अपना योगदान देंगे। विदित हो कि पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए ऋषभ को पूर्व में इको चैंपियंस अवार्ड भी दिया जा चुका है।

Share this story