*पटौली के ऋषभ ढाका को मिला यूपी शिक्षा समागम सम्मान, जिले का बढ़ाया मान

Rishabh dhaka
 

*

– ग्रेटर नोएडा में आयोजित कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित।

बागपत। शुक्रवार को ओटूइन डिजिटल एजुकेशन के तत्वाधान में आईएमएल ग्रेट नोएडा में उत्तर प्रदेश शिक्षा समागम कांफ्रेंस व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विद्या भारती प्रशिक्षण प्रमुख ऋषभ ढाका को यूपी सरकार उच्च शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा यूपी शिक्षा समागम अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला, अड्डा 247 के फाउंडर अनिल नागर, शोभित यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ एपी गर्ग, परमवीर चक्र अवॉर्डी योगेंद्र यादव सहित विभिन्न जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। 

Rishabh dhaka

ऋषभ ने बताया कि यूपी शिक्षा समागम सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है। सम्मान मिलने से कार्य को और अधिक मनोयोग के साथ जारी रखने की प्रेरणा मिलती है। 

ऋषभ द्वारा जिला प्रशिक्षण प्रमुख के तौर पर जिले के शिक्षकों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि ऋषभ ढाका को पूर्व में विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर स्वजनों में खुशी है।

Share this story