आरएमएल एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला का किया गया उद्घाटन

Anesthesia refresher course in RML institute
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ डेस्क : लोहिया संस्थान के निश्चेतना विभाग की चल रही _राष्ट्रीय आरएमएल एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला_ का के गाजे-बाजे के साथ अभूतपूर्व उद्घाटन किया गया,
साथ ही में राष्ट्रीय Alumni Meet अल्युमनाई मीट आयोजित की गई 

लोहिया संस्थान के निश्चेतना विभाग की चल रही राष्ट्रीय *आरएमएल एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला* का *आज दिनांक 30 मार्च 2024 को शाम 7:00 बजे बड़े हर्षोल्लास और गाजे-बाजे के साथ होटल हयात रीजेंसी में उद्घाटन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव  पार्थ सारथी सेन शर्मा ने की।

मंचासीन गणमान्य जनों में संस्थान के नवनियुक्त युवा *निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सी एम सिंह,* संस्थान के भूतपूर्व निर्देशक और निश्चेतना विभाग के भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष *प्रोफेसर डॉक्टर दीपक मालवीय,* निश्चेतना विभाग के वर्तमान विभाग अध्यक्ष *प्रोफेसर डॉक्टर पी के दास,* सैफई विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति *प्रोफेसर ब्रिगेडियर डॉक्टर पी प्रभाकर* और संस्थान के संकाय अध्यक्ष *प्रोफेसर डॉक्टर प्रद्युमन सिंह* की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के *आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर पी के दास* और *आयोजक सचिव डॉ वीरेंद्र कुमार रहे।* 

कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन गणमान्य जनों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
लोहिया संस्थान के निश्चेतना विभाग की चिकित्सा शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की श्रृंखला में इस रिफ्रेशर कोर्स में *पूरे राष्ट्र से लगभग _150_ से 200 डेलिगेट्स ने प्रतिभागिता करी* और उनको चिकित्सा *शिक्षा प्रशिक्षण और नवीन पद्धतियां से अवगत कराने के लिए लोहिया संस्थान के निश्चेतना विभाग ने देश के प्रख्यात जाने-माने निश्चेतना विशेषज्ञों को आमंत्रित किया।* ज्ञात रहे कि _तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स_ गत शुक्रवार 29 मार्च 2024 से चल रहा है और आगामी रविवार 31 मार्च 2024 तक क्रियाशील रहेगा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्थान की निश्चेतना विभाग की वरिष्ठ आचार्य *प्रोफेसर डॉक्टर ममता हरजाई जो कि संस्थान के* *HRF अनुभाग की अध्यक्ष* भी हैं उनका इत्तेफाकन *जन्म दिवस भी रहा* जो की वहीं पर धूमधाम के साथ केक काटने द्वारा मनाया गया।

एक स्वस्थ रिवाज की श्रृंखला की मिसाल कायम करते हुए लोहिया संस्थान के निश्चेतना विभाग ने अपने यहां से पठन-पाठन कर डिग्री हासिल करके गए हुए भूतपूर्व छात्र और वर्तमान में देश में फैले हुए ख्याति प्राप्त कर रहे निश्चेतना विशेषज्ञों की *एल्यूमिनी मीट* का भी उसी के साथ-साथ आयोजन किया जिसकी बड़ी-बड़ी संख्या में प्रतिभागिता रही और सराहना की गई।
कार्यक्रम का समापन एक मौसिकी की महफिल, गायकी के सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रीतिभोज के साथ हुआ।

Share this story