रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने चेतना स्कूल फॉर मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रेन के साथ मनाया बाल दिवस

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के मेंबर्स ने स्पेशली एबलड बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। बच्चों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्पोर्ट्स आइटम्स दिये गये । जिसमें
बहुत सारे बैट, बॉल, बैडमिंटन रैकेटस, लूडो, विभिन्न साइज के कैरम सभी ऐज ग्रुप के बच्चों को ध्यान रखते हुए दिये गये व साथ में बिस्किट, ज्यूसेस, चिप्स व फलों का वितरण भी किया गया।
स्कूल की प्रबंधक अलका बंसल व प्रधानाचार्य अंजना शुक्ला ने बताया कि स्पोर्ट्स आइटम्स से बच्चे बहुत ख़ुशी का अनुभव करते है व उससे उनका विकास भी होता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की अध्यक्ष संगीता मित्तल, PDG सी पी अग्रवाल, VP सुभाष चंद्र विद्यार्थी, पास्ट प्रेसिडेंट्स विपिन गुप्ता, प्रवीण मित्तल, अशोक भार्गव, नरेश अग्रवाल, एस बी सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के स्पॉन्सरर रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के पास्ट प्रेसिडेंट विपिन गुप्ता व उनका परिवार था।