रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा माताओ व शिशुओं को स्वच्छता से संबंधित वस्तुओं का किया गया वितरण
Fri, 14 Jul 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की तरफ़ से “ मदर व चाइल्ड हेल्थ केयर “ मंथ के अन्तर्गत रोटरी फोकस एरिया में माताओ व नवजात शिशुओं को उनकी स्वच्छता से संबंधित सामान जैसे सैनिटाइज़र, डाईपर, सेनेटरी पैड्स, तौलिये, बेबी पाउडर जूस व फलो का वितरण किया गया।

हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर निवेदिता व डॉक्टर दीपा शर्मा ने मताओ को नवजात शिशुओं की व स्वयं की देखरेख कैसे की जानी चाहिए इसके बारे में बताया।

उस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मितल, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, स्तुति मितल व अमिता गुप्ता उपस्थित थे।
