रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा
माताओ व शिशुओं को स्वच्छता से संबंधित वस्तुओं का किया गया वितरण
Jul 14, 2023, 18:35 IST

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की तरफ़ से “ मदर व चाइल्ड हेल्थ केयर “ मंथ के अन्तर्गत रोटरी फोकस एरिया में माताओ व नवजात शिशुओं को उनकी स्वच्छता से संबंधित सामान जैसे सैनिटाइज़र, डाईपर, सेनेटरी पैड्स, तौलिये, बेबी पाउडर जूस व फलो का वितरण किया गया।
हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर निवेदिता व डॉक्टर दीपा शर्मा ने मताओ को नवजात शिशुओं की व स्वयं की देखरेख कैसे की जानी चाहिए इसके बारे में बताया।
उस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मितल, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, स्तुति मितल व अमिता गुप्ता उपस्थित थे।