रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ
द्वारा पशु सेवा की शपथ व गौशाला भ्रमण
Updated: Aug 31, 2023, 17:15 IST

“मानव जीवन का सर्वोपरि धर्म है मनुष्य, पशु व पक्षी की सेवा”*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के सदस्यों ने दिनांक 30/8/2023 को ख़ाटू श्याम मंदिर, लखनऊ में स्थित गौशाला में जाकर गायो व बछरो को ख़ाना खिलाया। वहाँ क़रीब 25- 30 गाये हैं, मेंबर्स रोटी, गुड, चना व फल अपने साथ ले कर गये थे व उन्होंने ख़ुद अपने हाथों से उनको खिलाया। प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने गौशाला की साथ सफाई का निरीक्षण भी किया
व पशुओं की समय समय पर देख भाल की ज़िम्मेदारी संस्था के चेयरमैन आशीष जी के साथ मिलकर ली। उन्होंने बोला पशु बेज़ुबान होते है पर इनको भी प्यार की भाषा समझ आती है। इसीलिए हमे इनको प्यार से रखना चाहिए।
इस अवसर पर IPP प्रवीण कुमार मितल, PP नरेश अग्रवाल, VC शिव बालक प्रसाद, VC सुभाष विद्यार्थी, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल आदि मेंबर्स उपस्थित थे।