91 वें  स्थापना दिवस पर सद्भावना समारोह आयोजित 

Vinoba bhave 51 sthapna diwas
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने बताया कि आज 24 सितंबर का पावन दिन वर्ष 1932 में पूना समझौता हुआ और फलश्रुति हरिजन सेवक संस्था का जन्म , आज उसके 91 वें  स्थापना दिवस पर सद्भावना समारोह का  आयोजन हुआ।जिसकी वृहत सूचना अलग से दी जाएगी। लेकिन मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान  जी और विशिष्ट अतिथि आचार्य श्री लोकेश मुनि जी महाराज का स्वागत हुआ।

कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल के निवास पर उन्होंने हरिजन सेवक संघ की गतिविधियों पर मनोभाव लिखते हुए । साथ में बैठे इंद्र उदयन वाली  इंडोनेशिया , श्रीमती शिखा सान्याल। उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी दास श्री नरेश यादव श्री जयेश भाई श्री सुधीर गोयल ।

Share this story