"सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स लखनऊ चैप्टर द्वारा गोयल कैम्पस में आयोजन"
लखनऊ। सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स लखनऊ चैप्टर के माध्यम से २५ जुलाई२०२३ को प्रात: १० बजे नेशनल एजूकेशन पॉलिसी के उद्देश्यों से अवगत कराने हेतु सीबीएसई मिडिल स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग का आयोजन सेठ एम.आर. जयपुरिया, गोयल कैम्पस के सभागार में किया गया।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग ८० से ज्यादा शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जावेद आलम खान (चेयरपर्सन ऑफ़ सहोदय लखनऊ, सिटी कोऑर्डिनेटर, प्रिंसीपल/जोइंट डायरेक्टर ऑफ़ लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट), बी. सिंह ( सेक्रेट्री सीबीएसई सहोदय ) गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिक्षा जगत में पिछले २३ सालों से अपना योगदान देने वाली,वरिष्ठ शिक्षाविद श्वेता खन्ना ने आयोजन की अध्यक्षता करते हुए वर्तमान समय में एनईपी के उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया ।फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी की आवश्यकता को वर्तमान स्थिति के परिप्रेक्ष्य में उपयोगी बताया गया।
शिक्षकों के सहयोग सभी छात्रों को सामान्य रूप से लिखना पढ़ना,संख्या ज्ञान आ जाए। इस बात पर विशेष रूप से बल दिया गया। सहोदय कोर कमेटी की सदस्य पूनम ,ऋचा खन्ना ने भी अपनी उपस्थिति यहां दर्ज कराई। सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने सभी से सक्रिय योगदान की अपेक्षा करते हुए एन ई पी २०२० के उद्देश्यों को २०२५ तक पूरा करने का संकल्प दिलाया।
आयोजन का समापन मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने सभी को धन्यवाद देते हुए किया।