सक्षम संस्था ने अब तक कराया 233 नेत्रदान

Saksham sanstha
 

रिपोर्ट -  सुमित बाजपेयी

सीतापुर – सक्षम संस्था दिन-रात नेत्रदान करवाने हेतु तत्पर रहती है इसी क्रम में कल रात्रि संस्था द्वारा भगवती प्रसाद अग्रवाल उम्र 94 पुत्र मुंशीलाल, आर्य नगर निवासी का नेत्रदान करवाया गया।
भगवती प्रसाद अग्रवाल का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र राजेश अग्रवाल ने सक्षम संस्था के मुकेश अग्रवाल, संदीप भरतीया,विकास अग्रवाल एवं अक्षत अग्रवाल से संपर्क करके नेतदान करवाने हेतु कहा। संस्था द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर की टीम को बुलवाकर नेत्रदान संपन्न करवाया गया। आज संस्था द्वारा शहर में दो नेत्रदान करवाए गए तथा अब तक 233 नेत्रदान करवाए जा चुके हैं। पहला नेत्रदान की शुरुआत सीतापुर में सिख समाज द्वारा की गई थी जो अब अन्य समाज द्वारा भी लगातार की जा रही है। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने सभी समाज के लोगों से आवाहन किया कि नेत्रदान को एक परंपरा के रूप में ले लिया जाए जिससे हमारे बीच कोई अंधत्व का जीवन ना जिए।
अध्यक्ष संदीप भरतीया ने सभी से कहा की मृत्यु के पश्चात आंखें राख हो जाती है तो क्यों न हम आंखों का दान करके किसी की जिंदगी को रोशनी से भर दे भारत में लाखों लोग आज भी नेत्र न होने वजह से अंधेरी दुनिया में जी रहे हैं हम नेत्रदान करके उन्हें रंग बिरंगी दुनिया देखने का अवसर प्रदान कर सकते हैं नेत्रदान बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है जिसमें मृत्यु के पश्चात आंखों की कॉर्निया निकाली जाती है जो की एक झिल्ली के रूप में होती है।
अब पूरी आंख ना निकल कर केवल कॉर्निया निकाली जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें किसी भ्रांतियां में न पड़कर परोपकार हेतु इस कार्य को आगे बढ़ाएं रखना चाहिए।

Share this story