Salary issue शुएट्स शिक्षकों में दो फाड़, दूसरे पक्ष ने बनाया अलग गुट
Sam Higginbottom University of Agriculture,Technology and Sciences, Naini, Prayagraj(UP)
सोसाइटी पेड शिक्षकों के एक दल ने कार्यवाहक कुलपति (शुएट्स) डॉ विश्वरूप मेहरा पर सैलरी देने को लेकर भेदभाव और पक्षपात करने का आरोप लगाया है| आपको बता दें कि सोसाइटी पेड शिक्षकों की सैलरी पिछले १० महीने की रुकी है| इसी के चलते शिक्षकों का गुट आंदोलनरत था | इन्ही शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों को १० महीने में से एक महीने की सैलरी दे दी गई| इन्ही में से कुछ को ७ महीने तक की सैलरी दे गई|
बाकी लगभग ३०० शिक्षकों को कोई सैलरी नहीं दी गई| इसी के चलते शिक्षकों का दूसरा दल बन कर तैयार हो गया| दूसरे दल ने जब सैलरी देने को लेकर भेदभाव और पक्षपात का आरोप कार्यवाहक कुलपति पर लगाया तो उन्होंने स्पष्टीकरण में कहा की हमने डर की वजह से सैलरी दे दी | सूत्रों की खबर के अनुसार इसी के चलते दूसरे दल ने आज दिनाक २४-०१-२०४ को डॉ विश्वरूप मेहरा (कार्यवाहक कुलपति) शुएट्स को ज्ञापन सौंपा और भविष्य में भेदभाव और पक्षपात न करने की नसीहत दी|
कार्यवाहक कुलपति से आग्रह किया गया शिक्षकों की सैलरी जब भी दी जाए तो एक साथ दी जाए| दूसरा दल विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग कर रहा है और आगे से १० महीने की रुकी सैलरी को देने की व्यवस्था पर विचार भी कर रहा है| आज दूसरे दल का प्रतिनिधित्व करने वालों में डॉ सैम मसीह, डॉ पूनम सिंह, डॉ कैलाश चंद्र यादव, डॉ आशीष अलेक्जेंडर, इंजीनियर निखिल सिंह, डॉ विशाल हेनरी आदि ४० शिक्षकों का दल उपस्थित रहा|