हर घर की पावन माटी और अक्षत से शहीदों को नमन

हैदरगंज - प्रथम वार्ड के कार्यकर्ताओं ने पावन माटी और अक्षत का किया संग्रह*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा संगठन के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा लखनऊ के मंडल एक , वार्ड हैदरगंज प्रथम की पार्षद श्रीमती रजनी गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अमृत कलश लेकर वार्ड के हर बूथवार घर-घर जाकर पावन माटी और अक्षत का संग्रह किया ।
कार्यक्रम के सह संयोजक राकेश मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 08 सितंबर से 13 सितंबर तक चलाया गया है ।जिसमें वार्ड को 6 सेक्टर में बांटा गया था ।और हर सेक्टर के प्रत्येक बूथ के क्षेत्र से घर-घर जाकर पावन माटी और अक्षत का संग्रह किया गया । जिसमें वार्ड की पार्षद श्रीमती रजनी गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय कुमार भुर्जी एवं कार्यक्रम के संयोजक गणेश मिश्रा तथा प्रत्येक सेक्टर के शक्ति केंद्र संयोजक और भारी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए । और उनहोने बताया कि यह अमृत कलश दिल्ली ले जाया जाएगा जहां पर बलिदानी अमर शहीदों की याद में स्मारक और संकल्प वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जिसमें हमारे हैदरगंज - प्रथम का भी सहयोग रहेगा । जिससे हम सभी गौरवान्वित होंगे।