समाजवादी पार्टी से लखनऊ विश्वविद्यालय में इकाई अध्यक्ष धीरज यादव पर हुआ हमला 

Chatr par hamla
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी से इकाई अध्यक्ष धीरज यादव पर कुछ  छात्रों ने हमला बोल दिया। इस हमले में धीरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सिर और पैर में चोट आई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धीरज का मेडिकल कराकर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर छात्र भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय वर्चस्व को लेकर धीरज यादव का कुछ लोगों का विवाद चल रहा था। बुधवार को विपुल, सर्वेश, रजत अग्रवाल, शिवा, विंध्यवासिनी शुक्ला और अन्य चार लोगों ने धीरज यादव पर अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में धीरज को काफी चोटे आई हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस की आहट होते ही हमलावर छात्र भाग निकले। आनन-फानन में पुलिस धीरज यादव को लेकर अस्पताल पहुंची और उनका मेडिकल कराया। 

धीरज यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विपुल, सर्वेश, रजत अग्रवाल, शिवा, विंध्यवासिनी शुक्ला और अन्य चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

Share this story