नहीं रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डॉ शिव प्रताप यादव,

 

82 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में हुआ निधन,

पिछले कई दिनों से थे कई शारीरिक समस्याओ से पीड़ित,

डॉ एसपी यादव चार बार विधायक और दो बार सपा सरकार में रहे हैं मंत्री,

Dr Shiv Pratap Yadav

मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर की थी समाजवादी पार्टी की स्थापना,

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते थे डॉ एसपी यादव,

गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से थे मौजूदा विधायक, भाजपा के शैलेश कुमार सिंह को था करीब 6 हजार वोटों से हराया,

डॉ एस पी यादव के निधन से सपा वह जिले के अन्य राजनीतिक दलों में शोक की लहर,

गुरुग्राम से बलरामपुर लाया जा रहा है शव, संभवत शनिवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार।

Tags