आलमनगर रेलवे  स्टेशन पर सैटेलाइट स्टेशन एवं यात्री सुविधा संवर्धन कार्यों का लोकार्पण

Alamnagar station

रक्षा मंत्री, भारत सरकार, राजनाथ सिंह ने आलमनगर स्टेशन पर 50 करोड़ रूपए की योजनाओं का किया लोकार्पण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ के IIM रोड पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेकनोलाजी में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री , भारत सरकार, राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्थित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया I इस लोकार्पण समारोह के अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी एवं अन्य गणमान्य अतिथि, स्थानीय विधायक तथा महापौर लखनऊ उपस्थित रहीं I इस लोकार्पण समारोह में 50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित आलमनगर रेलवे स्टेशन पर सैटेलाइट स्टेशन एवं यात्री सुविधा संवर्धन कार्यों का लोकार्पण माननीय रक्षा मंत्री के द्वारा किया गया I 

Alam nagar station


इस प्रकार आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित आलमनगर स्टेशन पर अब सम्पूर्ण यार्ड की रिमॉडलिंग के साथ, दो नये पूर्ण लंबाई के प्ले्टफार्म, एक नया स्टेशन भवन, दो नये FOB का निर्माण किया गया है। अब इस स्टेशन पर प्लेटफार्मो की कुल संख्या पांच हो गयी है | इसके साथ ही स्टेशन पर नए भवन का निर्माण तथा अतिरिक्त पार्किंग के साथ, नए सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में एक हरित क्षेत्र भी बनाया गया है, स्टेशन से राजाजीपुरम की ओर जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है |

नए स्टेशन भवन में, यात्री सुविधाओं जैसे PRS/UTS काउंटर, खानपान के स्टाल, प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय, शौचालय, पीने का पानी एवं अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया गया है I


IIM रोड पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेकनोलाजी में हो रहे लोकार्पण कार्यक्रम का विडियो लिंक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिससे स्टेशन पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय नागरिक भी लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़े रहे l 
आलमनगर स्टेशन पर इस लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, जयन्त चौधरी, मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण ),  वी. के. पाण्डेय सहित मण्डल एवं निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे I

Share this story