कृति पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सावन उत्सव

Savan public school
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सावन माह के आगमन पर कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर बाराबंकी में सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।यह उत्सव केवल महिलाओं और कन्याओं के लिए आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य सभी बच्चों की माताओं,दादी,नानी और अन्य महिला मित्र और परिवारजनों को मनोरंजन के बहुमूल्य पल देना था। सभी का स्वागत हरी चूड़ियां और हरी हिन्दी लगाकर किया गया।इस विशेष सावन उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं जैसे मेंहदी लगाना,

Savan public school
नेल आर्ट,सलाद डेकोरेशन,हेयर स्टाइलिंग,गायन,डांस, म्यूजिकल चेयर,फैशन शो,रामबोला और सावन क्वीन। प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि स्त्री शब्द स्वयं शक्ति का प्रतीक है और ईश्वर ने स्त्री को आजीवन अपने परिवार के प्रति ज़िम्मेदारी की डोर में बांध रखा है।
सभी महिलाओं को समर्पित आज का सावन उत्सव उनके जीवन में खुशियां बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास था।सावन माह की महत्ता के चलते सभी हरी वेशभूषा और पूर्ण श्रृंगार में सुसज्जित थे। विद्यालय की छटा देखते ही बनती थी।
विद्यालय स्टाफ के सहयोग और सभी अतिथियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हम आगे भी हर वर्ग के मनोरंजन और विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे।

Savan public school
शिल्पी जैन, अनुराधा यादव और डिम्पल अग्रवाल को सावन क्वीन के ताज से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में श्रेया, अमृत,और विनती की दादी भी उपस्थित रहीं जिनका विद्यालय की ओर से विशेष सम्मान किया गया।सभी अतिथियों को उपहार भेंट किया गया । विद्यालय की इस अनोखी पहल की क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Share this story