मंडलीय कार्यालय में एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक का आयोजन*

 
Indian railway

 *प्रशासनिक कार्यों  एवं कर्मचारी  हित संबंधी अनेक बिन्दुओं पर हुआ विचार-विमर्श* 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में एस.सी./एस.टी एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक  का आयोजन  किया गया I इस वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ रेल कर्मियों के हितों  से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई I

Railway news

एसोसिएशन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया जिसमे प्रमुख रूप से पेंशन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करना ,सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के समस्त देयों का भुगतान एवं समापक प्रपत्र प्रदान करना,अनुकम्पा के आधार पर प्रदान की जाने वाली नियुक्तियों की प्रक्रिया को यथाशीघ्र संपन्न करना, चारबाग़ स्थित एसोसिएशन के मंडल कार्यालय का जीर्णोधार करना, कर्मचारियों को निर्धारित समय पर पदोन्नत करना सहित कर्मचारी हित एवं कल्याण सम्बन्धी अनेक मुददों को उठाया गया एवं  प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I इस अवसर पर  मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल ने अवगत कराया  कि यह  वार्ता अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा उन्होंने आशा व्यक्त की, कि आगामी समय में इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों  के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं एस.सी./एस.टी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष , भवन प्रसाद एवं मण्डल मंत्री, अखिलेश चन्द्र गौतम सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags