राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का सात दिवसीय समापन सत्र समारोह आयोजित 

NSS Camp in lucknow
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में अल्लूनगर डिगुरिया ग्राम में चल रहे विशेष शिविर के सप्तम दिन स्वयंसेवकों ने ग्रामीण महिलाओं को डॉ. रूबी राज सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में मासिक धर्म, पीरियड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

NSS Camp

डॉ. रूबी राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन सत्र में सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य ही सभी अच्छे कार्यों का आधार है। समापन सत्र की मुख्य अतिथि दीपा श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता ने स्वयंसेवकों को अल्लूनगर डिगुरिया ग्राम में पिछले 06 दिन किए गए विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की एवं स्वयंसेवकों को अच्छे स्वास्थ्य के विभिन्न मूलमंत्र बताये। समापन सत्र में डॉ. सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -01 एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का स्वागत किया एवं विशेष शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा सात दिन में किए गए विभिन्न सामाजिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का विस्तृत वर्णन था। विशेष शिविर के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति -प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव - गिरीश छिमवाल, वित्त अधिकारी - वरुण श्रीवास्तव, अधिष्ठाता शैक्षणिक - डॉ. नीरज जैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी - राजेश सिंह ने स्वयंसेवकों को बधाई प्रेषित की।  राम प्रकाश दीक्षित, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -02 ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ सदस्य महावीर यादव, अंकित श्रीवास्तव, एंजिल एवं अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित थे। स्वयंसेवकों ने सभी ग्रामवासियों से मिलकर, सात दिनों में मिले सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

Share this story