सात मरीज़ों का लेजर प्राक्टोस्कोपी विधि से सफल आपरेशन किया गया

Surgery
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डा राजेश कुमार श्रीवास्तव सर्जन के नेतृत्व में हेमरायड, फ़िसर एवं एनो-रेक्टल फिस्टुला के सात मरीज़ों का लेजर प्राक्टोस्कोपी विधि से सफल आपरेशन किया गया।

ज्ञात हो कि लेजर प्राक्टोस्कोपी विधि से सर्जरी की सुविधा जनपद में सिर्फ़ के जी एम यू मेडिकल कालेज लखनऊ में ही उपलब्ध है तो इस विधि से चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है तथा रक्तस्राव भी नहीं होता है उक्त आप्रेशन हेतु लेजर प्राक्टोस्कोपी मशीन लेजोट्रानिक्स द्वारा नि:शुल्क एवं एक बार प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराई गई।

निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ जिसके प्रयास से विशेष शिविर को सफल बनाया जा सका। चिकित्सालय द्वारा स्थानीय मरीज़ों के हित में लेजर प्राक्टोस्कोपी उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही ऐसा ही एक प्रयास अपर जी आई एंडोस्कोपी शिविर आयोजित करने के लिए किए जाने की योजना है।

Share this story