अंडर 17 बॉयज एवं गर्ल्स ट्रिपल जम्प, लॉन्ग जम्प व 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया 

SKD athletes

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। एस के डी अकादमी के अक्षिता व अमृत ने "सी आई एस सी ई " यू पी / यू के द्वारा आयोजित जोनल अथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 17 बॉयज एवं गर्ल्स ट्रिपल जम्प, लॉन्ग जम्प व 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया l
साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी कई विद्यार्थियों ने रजत व काँस्य पदक हासिल किये l

SKD Academy


इस अथलेटिक चैंपियनशिप में एस के डी अकादमी आई सी एस ई, राजाजीपुरम शाखा के कई विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया एवं पदक हासिल किये l
मान्या डिसकस थ्रो रजत पदक
तनुश्री शॉट पुट रजत पदक
समृद्धि लॉन्ग जम्प रजत पदक
हाई जम्प काँस्य पदक
अंडर 17 गर्ल्स     अक्षिता ट्रिपल जम्प स्वर्ण पदक
अंडर 19 गर्ल्स     कामिनी ट्रिपल जम्प रजत पदक
अंडर 17 बॉयज       अंशुमान 5 कि मी वाक काँस्य पदक
आकाश  शॉट पुट रजत पदक
डिसकस राजल पदक
हैमर थ्रो रजत पदक तीनों प्रतियोगिताओं में हासिल किया
कृष्ण कुमार ट्रिपल जम्प काँस्य पदक
अमृत कुमार सिंह ने लॉन्ग जम्प, 200 मी व 100 मी रेस तीनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया l
पियूष ने लॉन्ग जम्प में रजत पदक प्राप्त किया
4*100 मी रिले रेस में अमृत, कृष्ण, आकाश व पियूष ने रजत पदक जीता   एवं
4*400 मी रिले रेस में अमृत, कृष्ण, आकाश व पियूष ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया
साथ ही अंडर 19 बॉयज में आदित्य गौतम ने 200 मी रेस में काँस्य पदक जीता l
अकादमी के निदेशक मनीष सिंह  ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं ऐसे ही और बेहतर खेलते रहने व बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी l

Share this story