महर्षि यूनिवर्सिटी में पहुंचे शिक्षा रत्न अमन, सी20 चौपाल में शामिल होकर सिविल सोसाइटी संगठनों की एकता पर देंगे जोर।

Aman kumar
 नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित एम्पावर एजुकेशन एक्सपो एंड कार्निवल में बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार, सिविल सोसायटी संगठनों के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ावा देंगे और सी20 चौपाल में शामिल होंगे। शिक्षा रत्न का मानना है कि जब किसी भी क्षेत्र में संयुक्त प्रयास किए जाते है तो निश्चित ही सार्थक परिणाम मिलते है। अगर पर्यावरण क्षेत्र की ही बात करे तो प्रत्येक जिले में इस विषय को लेकर अलग अलग एनजीओ गठित है जो अपने कार्यक्रम संचालित कर पौधारोपण करते है और जन जागरूकता को बढ़ावा देते है। 

शिक्षा रत्न ने कहा कि अगर सभी एनजीओ साथ में आकर सिटी एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन प्लान बनाकर कार्य करेंगे और संसाधनों को आपस में साझा करेंगे तो परिणाम सकारात्मक होंगे और समय की बचत भी होगी। एकजुटता से समस्याओं का स्थाई समाधान निकाला जाना संभव है। सभी क्षेत्रों में परस्पर सहयोग से अपूर्व प्रगति की जा सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, स्वयंसेवा आदि क्षेत्रों के संगठनों के बीच एकजुटता और परस्पर सहयोग बेहद जरूरी है।

Share this story