Shiv Puran Ke upay totke सावन में भोलेनाथ की पूजा से कैसे करें धन की कमी को दूर 

Shiv puran ke upay

 शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात. ' इसे शिव गायत्री मंत्र कहते हैं ।


धन के लिए भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करें?

धन प्राप्ति के लिए करें शिव मंत्र का जाप 

धन की कमी को दूर करने के लिए शिवलिंग पर सोमवार के दिन दूध में पानी मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से धन की कमी दूर होती है भगवान शिव की भोले बाबा की कृपा प्राप्त होती है और जल और दूध अर्पित करते समय मंत्रों का जाप करना चाहिए।
महाकाल की कृपा प्राप्त करने के लिए किसी भी शिव मंदिर में जहां मूर्ति स्थापित की गई हो शिवलिंग की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ में की गई हो उस मंदिर में रुद्राक्ष की माला से

  "ॐ सोमेश्वराय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. उसके बाद में शिवलिंग पर दूध भी लाऊंगा जल अर्पित करें ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है और धन की कमी जो आर्थिक विपन्नता पैसों की तंगी बनी रहती थी वह धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है और कुछ ना कुछ ऐसे रास्ते बनते रहते हैं जिससे धन की प्राप्ति होती रहे और जीवन में जो पैसों की दिक्कत थी वह दूर होती रहे काम में सफलता मिलती है रुकावट व अड़चन खत्म होती है।

शिव पुराण के अनुसार धन की कमी दूर करने के उपाय
धन की कमी दूर करने के लिए शिव पुराण में काफी सारे उपाय बताए गए हैं जिसमें एक उपाय यह भी है की शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय अक्षत यानि कि चावल के दाने अर्पित करने से धन की कमी दूर होती है भोले बाबा की कृपा प्राप्त होती है लेकिन ध्यान यह रहे की अक्षत के चावल जो भी हो वह पूरे तरीके से सबूत हो कहीं से भी टूटे हुए ना हो साफ सुथरे हों पूरी मनोकामना के साथ श्रद्धा भाव के साथ अपनी बातों को भोले बाबा के सामने रखें और आप पाएंगे कि कमी धीरे धीरे दूर होने लगी है और जो कमियां थी अब दूर होने लगी है ।

शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?


शिवलिंग पर तुलसी पत्र कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए, शिवलिंग पर नारियल का पानी भी वर्जित किया गया है यह भी कहा गया है कि किसी का फूल शिवलिंग पर नहीं अर्पित किया जाता है और ना ही चंपा का फूल जो कि अन्य देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है लेकिन शिवलिंग पर नहीं अर्पित किया जाता है

मनोकामना पूरी करने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपाय में कहा गया है कि जब जीवन में निराशा जाने लगे और कोई भी काम ना बने किसी का भी साथ ना मिल रहा हो तो प्रदोष काल में शमी के फूल सा फूल अपने हथेली पर रखकर अपनी मनोकामना को भगवान भोलेनाथ से महाकाल से मांगते हुए अपनी समस्या को भोलेनाथ से कहते हुए शिवलिंग पर एक-एक करके अर्पित करें अपनी मनोकामना को कहें ओम नमः शिवाय का जाप करें और प्रदोष काल में ही इसको लगातार सात दिनों तक करें कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जो भोलेनाथ से खाने के बाद में इस तरीके से वह पूरी ना हो हर तरीके का संकट भगवान भोलेनाथ खत्म करते हैं उसको काटते हैं।

शिव जी से मन्नत कैसे मांगे?

भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए जो भी आपकी मन्नत है उसको आप मांगना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका है सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का स्मरण करते हुए बेलपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर अपनी मनोकामना को बेलपत्र को हाथ में लेते हुए मनोकामना को बोलते हुए ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित कर दें इससे आपकी जो भी मनोकामना होती है जो भी मन्नत आप अपनी पूरी कराना चाहते हैं भगवान भोलेनाथ से उनकी कृपा से आपकी मन्नत पूरी होती है।

Share this story